बलिया : नगरा में गोरखपुर से जा रही तेज रफ्तार से यूपी रोडवेज की बस गड़वार मार्ग पर चट्टी बड़वा बछाईपूर मैं बुधवार को बाइक सवार तीन युवकों सहित पांच लोगों को बुरी तरह से रौद दिया । जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस की टक्कर इतना जोरदार थी कि बाइक सवार दूर तक घसीटते हुए चले गए बाइक चलाने वाले ओम बाबू को बस में काफी दूर तक घसीटती हुई लेकर चली गई आरोपी बस का ड्राइवर गिरफ्तार हो गाया है ।
मौके पर पहुंची पुलिस नेम घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही ओम बाबू राजभर और रत्नेश राजभर की मौत हो गई। इलाज के दौरान तीसरे बाइक सवार अजेश ने भी दांत तोड़ दिया। दो अन्य घायलों में एक महिला वह एक युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस नाम बस सीज करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
बलिया से बलिया से गोरखपुर जा रही थी रोडवेज बस इस वक्त पैदल जा रही सलेमपुर की रहने वाली 56 वर्षी लाल मुनी देवी को टक्कर मारकर बस अनियंत्रित हो गई सड़क पर चल रहे 24 वर्षीय सोनू को भी बस में रौंद दिया। इसके बाद यूपी रोडवेज की बस ने नगर की ओर से आ रहे बाइक सवार अजेश राजभर ओम बाबू राजभर और रत्नेश निवासी नरवं को भी कुचल दिया।
तीन युवक नराव गांव के रहने वाले थे रत्नेश ओम बाबू और अजेश एक बाइक पर सवार होकर खाकी बाबा सरोवर में स्नान और दर्शन करने के लिए निकले थे सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह भी मौके पर पहुंच कर यातायात को बहाल कराया।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ