धनबाद: 17 अगस्त 2023 झारखंड प्रदेश के धनबाद शहर में अखिल भारतीय राजभर संगठन के तत्वावधान में भर/राजभर जाति का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन कोल इंडिया कोयला भवन मुख्यालय के सामुदायिक भवन में दिनांक 17 अगस्त 2023 को श्री पलकधारी राजभर की अध्यक्षता में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के पश्चात उदबोधित कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सकलदीप राजभर माननीय सांसद राज्यसभा एवं विशिष्ट अतिथि धनबाद के माननीय सांसद श्री पशुपति नाथ सिंह ,स्थानीय मा विधायक श्री राज सिन्हा,पूर्व सांसद श्री चन्द्रदेव राजभर तथा मुख्य वक्ता इतिहासकार श्री एम बी राजभर,सोशल एक्टिविष्ट डॉ पंचम राजभर,स्थानीय पार्षद श्री राय,श्री कटेश्वर प्रसाद राजभर,श्री हरिशंकर राजभर,डॉ रामानंद राजभर,रामचन्द्र राव राजभर,अच्छेलाल राजभर पूर्व प्रमुख,जयप्रकाश राजभर,रामाश्रय राजभर,गंगाविशुन राजभर,बृजेश राजभर,हरीश राजभर,रामाज्ञा राजभर,प्रोफेसर रमाकांत राजभर,भवनाथ राजभर,दरोगा राजभर,विनोद भारद्वाज पूर्व सभासद आदि प्रमुख लोगों ने अपना सुविचार व्यक्त किया !
वक्ताओं ने कार्यक्रम में मुख्य रूप राजभर समाज मे व्याप्त अशिक्षा,अज्ञानता,अंधविश्वास,पाखंड,हीन भावना को दूर करने एवं मुख्यतः शिक्षा पर विशेष बल देते हुए राष्ट्र व समाज के सशक्त निर्माण में परिश्रमी, चरित्रवान,संस्कारवान बनने की अपील की गई ! साथ ही साथ भारतीय लोकतंत्र में निहीत प्राविधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों की प्राप्ति हेतु शासन/प्रशासन में देश की मुख्य विकास धारा से वंचित राजभर समुदाय की समुचित प्रतिनिधित्व/भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु योजनाबद्ध प्रजातांत्रिक ढंग से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की गई !
सदियों से एक साजिश के तहत शोषित उत्पीड़ित बहादुर मार्शल कौम भर/राजभर को जाति के लिए प्राविधानित आरक्षण एवं उसके गौरवशाली अतीत के ऐतिहासिक पृष्ठिभूमि के राजकीय संरक्षण तथा झारखंड प्रदेश में ओ बी सी की जातियों की सूची में राज्य/केंद्रीय सूची में अंकित Bhar शुद्ध भर के स्थान पर अशुद्ध भार लिखे जाने के शासनादेश को प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर शुद्धिकरण कर अद्यतन संशोधित शासनादेश निर्गत किये जाने की सक्षम प्राधिकारियों से मांग की गई साथ ही साथ समाज के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान हेतु सभी प्रमुख स्वजातिय प्रबुद्ध लोगों से आपसी विचार विमर्श कर तथ्यों के आधार पर संस्था/समाजहित में सबको विश्वास में लेते हुए सामूहिक रूप से एक बृहद पारदर्शी रणनीति बनाकर क्रियान्वयन करने की उद्घोषणा की गई ! सम्मेलन में उपस्थित राजभर समाज के प्रतिनिधियों द्वारा द्वारा स्थानीय माननीय सांसद,मा विधायक एवं मा पार्षद से सानुरोध मांग की गई कि नगर महापालिका धनबाद की नजूल की खाली जमीन को संस्था अथवा राजभर समाज के नाम से लीज पर आवंटित कर सांसद/विधायक निधि द्वारा राजभर सामुदायिक भवन बनाये जाने की अपील की गई ! कार्यक्रम के अंत संस्था का श्री पलकधारी राजभर को झारखंड प्रदेश का प्रांतीय अध्यक्ष एवं श्री रामराज राजभर को महामंत्री तथा अन्य प्रांतीय कमेटी के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया ! कोल इंडिया ऑडिटोरियम हाल में कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुनील भर ने किया तथा आये हुए आगंतुक अतिथियों का श्री रामराज राजभर,श्री रामअवध राजभर आदि लोगों ने आभार व्यक्त किया !
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ