Subscribe Us

बलिया: फेफाना में स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर एक छात्र की मौत आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल ।

बलिया: फेफाना में स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर एक छात्र की मौत आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर रूप से 15 घायल ।
बलिया: फेफाना में स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर एक छात्र की मौत आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर रूप से 15 घायल । पिकअप बैंक फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई इस आधार से में एक छात्र की मौत हो गई छात्रों को जिला बलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया इनमें से तीन छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है l
सभी छात्र नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर मालदेहपुर के छात्र हैं । रास्ते से गुजर रही पिकअप वैन से छात्रों ने लिफ्ट मांग लिया था। रास्ते में जाते समय पिकअप मां अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई । एक छात्र की मौत आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर रूप से 15 घायल । हादसे की जानकारी लगते ही लोग मौके पर पहुंच गए उन्होंने छात्रों को अस्पताल को भिजवाए भिजवाया जिसमें एक छात्र की मौके पर मौत हो गई मित्र छात्र का नाम पुत्र राकेश कुमार सिंह लक्ष्मणपुर पिपरा का रहने वाला था और वह अपने रिश्तेदारी फेफाना के तीखा गांव में रहकर पढ़ाई करता था।
पिकअप और ट्रक का टक्कर इतना जोरदार था कि पिकअप का बोनट बुरी तरह से दब गया । ड्राइवर बैंक के अंदर ही फस गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पिकअप का गेट कट कर निकला गया। 

जिला अस्पताल में उसे वक्त अपराध अप्रैल की स्थिति बन गई जब इतनी संख्या में बच्चों का पहुंचना जिला अस्पताल में हुआ आनंद-पणन में चिकित्सकों ने सभी घायल बच्चों का इलाज शुरू किया घटना की खबर स्कूल के शिक्षक और परिजन अस्पताल पर पहुंच गए। 

इस हादसे की सूचना मिलते ही जिले के डीएम एसडीएम और SHO सहित बलिया के अन्य अधिकारी नजर रखे हुए है । इस मौके पर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांत वीर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, एसडीएम अनन्या मिश्रा सीएमओ बलिया बीपी द्विवेदी, फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव बासडीह विधायक केतकी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं । भारी मात्रा में पुलिस फोर्स जिला अस्पताल में पहुंच गए । इस दौरान अस्पताल में भारी मात्रा में पुलिस तैनात है ।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ