Subscribe Us

उन्नाव: ऋण योजनागत जिले को 3315.13 करोड़ का लक्ष्य किया गया निर्धारित l

बैंकर्स परामर्श समिति की समीक्षा बैठक में ऋण जमानुपात बढ़ाने पर जोर l

उन्नाव: मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय समीक्षा समिति/परामर्श समिति बैंकर्स (डीएलआरसी/डीसीसी) बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला वार्षिक ऋऋण योजना पुस्तक का विमोचन भी किया गया।अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील वर्मा ने बताया इस वर्ष ऋऋण योजना के अंतर्गत जनपद का कुल 3315.13 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के कृषि में 1851.04 करोड़, लघु एवं मध्यम उद्योग में 1171.36 करोड़ अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 242.15 करोड़ एवं गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 50.58 करोड़ ऋऋण उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद स्थित बैंको को ऋऋण जमानुपात बढ़ाने हेतु निर्देशित किया और अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत आच्छादित करने, एनआरएलएम एवं अन्य सरकारी योजनाओं अंतर्गत आ रहे लम्बित आवेदनों एवं पीएम स्वनिधि योजनाअंतर्गत लम्बित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में वार्षिक ऋऋण योजना 2023-24 एवं अन्य में प्राथमिकता  प्राप्त क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अग्रणी जिला अधिकारी आरबीआई निखिल, डीडीएम नाबार्ड सुमित कुमार, जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी, उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, अग्रणी जिला कार्यालय से राजेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं संबंधित बैंकों के सभी जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे |
सीएफएल की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

उन्नाव। अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय में वित्तीय साक्षरता केन्द्र (सीएफ्रल) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ निखिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पिछले तीन माह में सीएफरल द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर डीडीएम नावार्ड सुमित कुमार, एवोक इण्डिया फाउण्डेशन के रीजनल हेड विनीत पाण्डेय, डीसी वरूण तिवारी, गौरव अवस्थी, जितेन्द्र कुमार, बीएफ बादल सिंह, अखिलेश तिवारी, अंशल चंद्रवी, आईसीएमडब्लू के हेड सुजीत कुमार अपने उन्नाव जनपद के स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ