लखनऊ: राजभर समाज की विशेष बैठक हुई इस बैठक का आयोजन लखनऊ के दारुलशफा विधायक निवास के कमान हाल A ब्लॉक में किया गया बैठक में राजभर समाज के विभिन्न प्रदेशों के सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। बैठक में इतिहास संरक्षण को लेकर केंद्रीय कमेटी का गठन कर समाज का इतिहास संरक्षित किया जाएगा और समाज के सभी सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता राजभर एकता कल्याण समिति की अध्यक्ष पवन राजभर ने किया पवन राजभर ने कहा कि यह बैठक राजभर समाज की इतिहास संरक्षण को लेकर है इस बैठक में देश के विभिन्न प्रदेशों से सामाजिक संगठनों के साथ विशेष बुलाई गई है जिसमें राजभर समाज के इतिहास के विशेष बिंदु पर चर्चा की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान विधान परिषद सदस्य श्री रामसूरत राजभर रहे l रामसूरत राजभर ने कहा कि राजभर समाज अपने इतिहास के समस्त एविडेंस के साथ राजभर समाज की कमेटी जो बन रही है। हमारे साथ बैठे हम और आप योगी जी के साथ बैठकर इस विशेष बिंदु पर बातचीत करेंगे समाज के लिए हम सहयोग करेंगे। इस मौके एस पी राय पूर्व कृषि निदेशक, डॉ सगीना राजभर, रामबचन राजभर मास्टर साहब साहब फरीदाबाद,नदलाल राज दिल्ली, पवन राजभर पंचम राजभर, संतलाल राजभर, राणा विजय राजभर, कृष्णा राजभर इंजीनियर, ऋषिकेश राजभर, सैनिक दरोगा राय राजभर, समस्त लोग मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए www.mirrorindnews.com पर विजिट करें। वीडियो देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को subscribe,like & share करें। अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए आप हमे Email: mirrorindnews@gmail.com कर सकते है l
0 टिप्पणियाँ