Subscribe Us

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के निगाेहां में युवक की ईट से कूचकर हत्या ,पंद्रह साल से अपनी बहन के घर रह रहा था l

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के निगोहा थानाक्षेत्र में युवक की ईट कुचकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना का सफल अनावरण करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक का शव घर से सौ मीटर दूरी पर एक खेत में मिला।डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि भक्तवत्सल उर्फ सोनू पुत्र अनुरूद्ध कुमार उर्फ राजाराम निवासी ग्राम पुरहिया ने थाना निगोहां पर सूचना दिया कि शुक्रवार को समय करीब रात्रि एक बजे वादी की माताजी को नीचे कुछ खटखटाहट की आवाज सुनाई दी तो उनकी मां फूलमती छत से नीचे आयी तो कुछ बातचीत की आवाज सुनी तो वापस ऊपर आकर उन्हे व घर की छत पर सो रहे परिवार के सभी लोगों का जगाया।
परिवार के सभी लोग नीचे उतर कर आये तो देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है व उनका के मामाजी  सुन्दर पुत्र स्व. जंगली निवासी ग्राम कलुईखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली उम्र करीब 48 वर्ष जो बाहर के बरामदे में तख्त पर सो रहे थे। वह उस तख्त पर नहीं हैं। उसी तख्त पर बिछे बिस्तर में काफी खून लगा है तथा सड़क का एक पत्थर बिस्तर पर पड़ा है जिस पर काफी खून लगा है।
जब वादी व परिवार के सभी लोगों ने वादी के मामा सुन्दर उपरोक्त को उसी समय इधर-उधर तलाश किया तो घर के पास ही थोड़ी दूर पर रास्ते के किनारे रवि शुक्ला के खेत में खून से लथपथ वादी के मामा घायल अवस्था में पड़े हुये हैं। जिन्हें इलाज के लिए मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनलालगंज पर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके के मामा की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुंदरलाल का शव घर से सौ मीटर दूरी खेत पर पड़ा मिला। सुंदरलाल की शादी नहीं हुई थी और पिछले पंद्रह साल से अपनी बहन के घर पुरहिया में रह रहा था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हत्या का खुलासा करने के लिए चार टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का पदार्फाश कर दिया जाएगा।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ