गाजीपुर: खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर कोतवाल के कारनामे से अब तक कोई अछूता नहीं है क्योंकि उनके कारनामे कुछ ऐसे होते हैं जो छुपाने पर भी नहीं छुप पाते है और खबरों के माध्यम से उजागर हो जाते हैं उनकी हरकतें ऐसी हैं की बात करने का तरीका और पीड़ित से बदसलूकी करना उनका बहुत पुराना कार्य हैं कभी-कभी तो यह भी सुनने में आया है पीड़ित को शिकायत करने पर थाने में ही बुलाकर खूब मारपीट करते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए उसका मेडिकल बनवाने के लिए आधा दर्जन पुलिस लगा देते हैं यह कहने के लिए की तुम ठीक हो तुम्हे कही चोट नहीं लगी है बस यही डॉक्टर साहब से कह देना पीड़ित क्या करे डर के मारे डॉक्टर से कुछ नहीं कह पाता है यह बातें ज्यादा दिन नहीं महीनों दिन पुरानी है कुछ ऐसा ही मामला सुनने में आता है कि थाना मरदह अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है जिससे उससे जुड़े उनके समाज के चर्चित चेहरा जिनके हजारों चाहने वाले है जिनका नाम है आदित्य राजभर पीड़ित परिवार से मिलने जाते हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि में गाजीपुर की पुलिस व्यवस्था भी मौजूद होती है उसी दौरान कोतवाल गाजीपुर आदित्य राजभर को धक्का देते हुए यह कहते हैं कि तुम यही कहने आए हो इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग और समाजसेवी को जब इस तरह से धक्का-मुक्की करते हैं तो वह गरीब पीड़ितों के साथ क्या करते होंगे इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है खैर सोशल मीडिया पर कई खबरों के माध्यम से इनके कारनामे को दिखाया गया है अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ऐसे बेतुका बोल बोलने वाले कोतवाल पर क्या कार्यवाही करते हैं।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ