Subscribe Us

अम्बेडकर नगर: निजी स्वार्थ में संलिप्त राजस्व विभाग के अधिकारी 15 बीघा स्कूल की जमीन को खाली करने में फीसड्डे साबित हुए

अम्बेडकर नगर: अम्बेडकर नगर सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम यादव निवासी / ग्राम विहरोजपुर समाज में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए शिकायत करता रहता है सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम यादव के द्वारा अपने उपर्युक्त शिकायती संदर्भ के माध्यम से शिकायत की गई है किया कम्पो० विद्यालय सूरापुर के नाम राजस्व अभिलेखों में 15 बीघा जमीन दर्ज है। इस स्कूल की जमीन के लिए बहुत दिनों से शिकायत कर रहा है जो कि कुछ लोगों द्वारा जमीन को कब्जा किया गया है वहीं प्रधानाचार्य से जब शिकायतकर्ता कहता है तो वह कहते हैं मैं किसी से ₹1 नहीं लेती आखिर स्कूल की जमीन क्यों नहीं खाली करवा पा रही हैं प्रधानाचार्य जनता में यह चर्चा बना हुआ है वहीं पर विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो लोग स्कूल की जमीन को जोत- वो रहे हैं उन लोगों से प्रधानाचार्य रुपया लेती हैं सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम यादव का आरोप वहीं पर सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम यादव का कहना है की मै इस स्कूल की जमीन खाली करने के लिए राजस्व विभाग एवं शिक्षा खंड अधिकारी टांडा के अधिकारियों को शिकायत कर रहा हूं । लेकिन प्रधानाचार्य की मिली भगत से जो रुपया किसान दे रहे हैं उसी में से कुछ हिस्सा अधिकारियों को दे देती है अधिकारी भी मनमानी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दे रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों का गजब का कारनामा राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निजी स्वास्थ्य में संकलित होकर स्कूल की संपत्ति को खाली करने में फिसड्डे साबित हो रहे अब सवाल उठना लाजमी यह है की जब सरकार की संपत्तियों को ही राजस्व विभाग नहीं खाली करवा पा रही है तो आम जनता के साथ राजस्व विभाग क्या करता होगा जनता भी हैरान और परेशान क्योंकि जितने विवाद जन्म ले रहे हैं वह सब राजस्व विभाग के अधिकारी जिम्मेदार क्योंकि अपने जिम्मेदारियां को तक पर रखकर कार्य कर रहे हैं राजस्व विभाग के अधिकारी शिकायत निस्तारण में लिखते हैं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा धारा 24 के अन्तर्गत मुकदमा करके भूमि खाली करायी जाय। राजस्व अभिलेखों के अवलोकन में पाया गया कि गाटा सं० 606 ङ में 0.0860 हे०, गाटा संख्या 946 में 0.2050 हे०, गाटा संख्या 563 क में 0.2340 हे०, गाटा संख्या 685 ख में 0.0160 हे०, गाटा संख्या 555 में 0.890 हे० गाटा संख्या 1213 क में 0.2250 हे० गाटा संख्या 1362 में 0.1900 हे०, गाटा सं० 428 में 0.0630 हे०, गाटा सं० 0948 क में 0.3540 हे०, गाटा सं० 425 में 0.0540 हे०, गाटा सं0 596 में 0.1240 हे०, गाटा सं० 259 में 0.1550 हे०, गाटा सं0 51 में 0.2530 हे०, गाटा सं० 397 में 0.0630 हे०, गाटा सं0 106 ख से 0.8220 हे०, गाटा सं० 233 क से 0.3920 हे०, गाटा सं० 322 ग से 0.1770 हे०, गाटा सं० 263 से 0.0630 हे०, गाटा सं० 644 से 0.1480 हे० भूमि जूनियर हाईस्कूल सूरापुर के नाम दर्ज है जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु उपजिलाधिकारी टाण्डा को क्रमशः पत्रांक 153-54 दिनांक 10.05.2022, पत्रांक 354-55 दिनांक 08.08.2022, पत्रांक 881-87 दिनांक 02. 122022 तथा 171-73 दिनांक 18.06.2024 प्रेषित है। ज्ञातव्य है कि ग्राम पंचायत की परिसीमा में अवस्थित विद्यालय की भूमि एवं उससे सम्बद्ध समस्त सम्पत्तियों ग्राम पंचायत के स्वामित्वाधीन है अतः यदि आवश्यक है तो धारा 24 के अन्तर्गत केवल ग्राम पंचायत को ही बाद दायर करने का अधिकार है। सामाजिक कार्यकर्ता से धारा 24 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर खाली करने की बात कही जा रही वाह रे मेरे राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जब अपने ही सरकारी स्कूल की जमीन को नहीं खाली करवा पा रहे हो तो आम जनता के साथ क्या करते होंगे राजस्व विभाग के अधिकारी क्योंकि आपकी तरीके सामाजिक कार्यकर्ता सरकारी तनख्वाह ले रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारी सरकारी तनख्वाह से भी नहीं भरता क्षुब्ध हो जनता का काम करने के लिये भी जनता से वसूले जाते हैं रुपए अब सवाल या है क्या आरटीआई कार्यकर्ता उस सरकारी स्कूल की जमीन को छुड़वाने के लिए धारा 24 के तहत मुकदमा जब करेगा तो कौन सा अधिकारी उसको लड़ने के लिए रुपया देगा सामाजिक कार्यकर्ता अगर अधिकारी को अवगत करा दे तो शायद इस पर कार्यवाही कर उसको खाली करवा देना चाहिए लेकिन निजी स्वास्थ्य में संलिपित होने के नाते आज तक सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम यादव शिकायत पर शिकायत किए जा रहे हैं लेकिन अधिकारी भी कुछ काम नहीं है शिकायत का निस्तारण धड़ाधड़ करते हैं वाह साहब अब न्याय भी पानी के लिए जनता को संघर्ष करनी पड़ रही है ।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ