गाजीपुर: सादात थानाक्षेत्र के एक निवासिनी युवती के बीच बाजार में दिनदहाड़े छेड़खानी करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के दबिश दे रही है। पुलिस ने तीनों की शिनाख्त भी कर ली है। पीड़ित युवती ने तहरीर देकर बताया कि वो अपनी सहेलियो के साथ हुरमुजपुर बाजार से गुजर रही थी। तभी बहादुर चौराहा मंझौली के पास मौजूद तीन बदमाशों ने उन पर अश्लील टिप्पणी करते हुए दिनदहाड़े छेड़खानी की। इस बाबत एसओ शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। बताया कि तीनों की पहचान वृंदावन जोरहट निवासी विक्की, शिवानंद चौहान और प्रशांत के रूप में हुई है। जल्द ही तीनों जेल में होंगे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ