गाजीपुर: मनिहारी क्षेत्र के सौरी ग्रामसभा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे अभियान के क्रम में वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इस दौरान मनिहारी के सौरी स्थित बाबा रविदास स्टेडियम में प्रधान अंबिका राम व सचिव सिकंदर कुमार ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात सभी को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। पहला मैच मेजबान सौरी व हरौली के बीच खेला गया। जिसमें सौरी ने टॉस जीता।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ