Subscribe Us

सुल्तानपुर:लावारिस की नही हो पाई पहचान आज होगा पोस्टमार्टम



सुल्तानपुर: दूबेपुर ग्राम सभा के होली का पुरवा गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति की पहचान नही हो पायी है ।अज्ञात शव का कल होगा पोस्टमार्टम! बताते चलें कि बीते शुक्रवार को कोतवाली देहात अंतर्गत प्रतापगंज चौकी की पुलिस ने युवक को मूर्छित अवस्था में कराया था जिला अस्पताल में भर्ती लेकिन उसी दिन शाम को उसकी मौत हो गयी थी । इलाज के दौरान उसे होश भी नही आया।प्रभारी चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा ने मृतक की पहचान के लिए शोशल मीडिया और आसपास के थाने से भी मालूमात किया लेकिन पहचान हो न सकी। अब 72 घण्टे बाद शव को मोर्चरी से निकाला जाएगा।ग्रामीणों के मुताबिक यह व्यक्ति करीब दो दिन से क्षेत्र में टहलता हुआ दिखाई दे रहा था। डायल-112 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मामला कोतवाली देहात अंतर्गत प्रतापगंज चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई अज्ञात व्यक्ति के बारे में सूचना देना चाहे तो वह ●94544 04343● 8318213916 नम्बरों पर सूचना दे सकता है।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ