Subscribe Us

सुल्तानपुर: जिले में पैसे की खातिर मरीजों का सौदा कर रहे है प्राइवेट एंबुलेंस संचालक और आशा बहुओ में निजी अस्पताल के बीच सांठगांठ को जानकर हैरान रह जाएंगे आप।


सुल्तानपुर:जिले के सरकारी अस्पताल से ले जाकर प्राइवेट अस्पतालों को सौप रहे है मरीज़ निजी अस्पताल संचालकों पर मरीजों और उनके परिजनों से अधिक पैसे की वसूली का आरोप लगता रहा है। अब निजी अस्पताल और एंबुलेंस संचालकों और आशा बहुओ के बीच अनैतिक सांठगांठ का मामला जिले भर के निजी अस्पतालों में जोरो से चल रहा है। जिनके जिम्मे मरीज की जान बचाने का कार्य होता है, आज कल वो ही मरीजों को मौत के मुंह मे ढकेल रहे है। निजी अस्पताल आशा बहुओ और एम्बुलेंस संचालकों के बीच सांठगांठ का खामियाजा मरीजों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। या यूं कहें कि थोड़े से पैसे की लालच में आशाबहु और एम्बुलेंस संचालको मरीजो के परिजनों को गुमराह करते हैं।और अच्छा इलाज के लिए गुमराह करके मरीज के परिजनों से प्राईवेट अस्पताल चलने के लिए मनाते है।सभी अस्पतालो की ओर से एम्बुलेंस चालक और आशा बहुओ को मोटी रकम कमिश्म के हिसाब से दी जाती है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ