मऊ: सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेता महेंद्र राजभर द्वारा मऊ जनपद में अपने केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मऊ जनपद के बलिया मोड़ पर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का केंद्रीय कार्यालय बनाया गया। कार्यालय का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के द्वारा केंद्रीय कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।इस मौके पर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक और नेता उपस्थित रहे ।सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
महेंद्र राजभर ने कहा कि पार्टी में जो अनुशासन तोड़ेगा उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है कि 1 साल पूर्व महेंद्र राजभर ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाये थे। सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर, सोशल मीडिया प्रभारी समेत तीन नेताओं को पार्टी से 5 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। महेंद्र राजभर ने कहा कि पार्टी के विरुद्ध इन लोगों की गतिविधियां संचालित हो रही थीं। घोसी विधानसभा उपचुनाव में जहां पार्टी के सभी नेता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे थे तो वहीं ये लोग नोट के लिए वोट मांग रहे थे जो कि हमारे पार्टी के गठबंधन नीति के खिलाफ था। वहीं जब मीडिया ने महेंद्र राजभर से पूछा कि क्या ओमप्रकाश राजभर के द्वारा आपकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि 13 महीने से हमारी पार्टी को तोड़ने के प्रयास ओमप्रकाश राजभर द्वारा किया जा रहा है लेकिन वह अब तक असफल ही साबित हुए हैं और आगे भी असफल ही रहेंगे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ