लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही है l दरअसल सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें विधानसभा सत्र से पहले डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण के दौरान खड़ा देखा गया. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की किताब के विमोचन में भी राजभर एकदम किनारे खड़े दिखाई दिए. फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जिसमें एनडीए में शामिल होने के बाद सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख राजभर को मंत्री पद मिल सकता है. हालांकि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की ओर से किसी प्रकार की कोई बात नहीं की गई है l
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ