Subscribe Us

बलिया: सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के महिला ग्राम अध्यक्ष को दबंगो ने पूरी तरह से पिटा ओमप्रकाश राजभर व पुत्रों ने मौन व्रत धारण किया।

बलिया : थाना नगरा जनपद बलिया के ग्राम लहसनी (उत्तर अटोला) सभावती देवी पत्नि गोला राजभर जो वर्तमान समय में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी का ग्राम अध्यक्ष भी है । विगत कई वर्षो से  सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है । जिसके मुखिया ओमप्रकाश राजभर है । लेकिन जब पर विपत्ति आती है तो कोई साथ नहीं देता है । इसी का जीता जागता उदाहरण है सभावती देवी । जहा पार्टी का मुखिया राजभर मुखिया और उनके सुपुत्र टीवी चैनल पर आकर राजभर समाज के हक व अधिकार की बात कर रहे हैं । आज इन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं जहां पर एक दबंग डिंपल सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ महिला के साथ जिस तरह से मारपीट किया है उसका अगर सही वक्त पर बीच-बचाव ना किया जाए तो शायद कोई अनहोनी घटना हो सकती थी । मौके पर गांव वासियों ने महिला के साथ मारपीट करते देख सियाराम वकील और अन्य लोगो ने बीच बचाव किया ।
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गृह जनपद बलिया में देखा जा रहा है । जब पार्टी के कार्यकर्ता ने ओमप्रकाश राजभर को फोन से सूचना दिया और FIR लिखवाने की बात की तो ओमप्रकाश राजभर ने फोन काट दिया । इसके महिला थाने पर जाती है इसके बाद भी उसकी FIR नहीं लिखी जाती है । फिर महिला ने ओमप्रकाश राजभर को फोन करके मामलों का अवगत कराती है । इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है । सभावती देवी ने फिर ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर को भी फोन करके सूचना देता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है ।
इस घटना की सूचना पाकर बाबूलाल राजभर शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुवे FIR दर्ज करवाते है ।और दोसियो के खिलाफ़ कार्यवाही का भरोसा दिलाते है ।

राजभर समाज के मसीहा कहे जाने वाले का ये है ।और सदन में जाकर बड़ी बड़ी बाते करने वालो के अपने कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे है ।


बलिया के रसड़ा में ही वर्तमान बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा जबरदस्ती राजभर समाज के घर गिरा दिया जता है । और लेकिन राजभर समाज के मसीहा कहे जाने वाले चुप रहते है । इस तरह के राजनेताओं को क्या कहना चाहेंगे । 


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ