Subscribe Us

फतेहपुर: हल्का इंचार्ज और सिपाही के संरक्षण पर किया जा रहा था गौकशी का खेल थानाध्यक्ष को नही पता चकनाचूर हुआ सरकार का फरमान । 


फतेहपुर: सल्तनत के बादशाह योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपद के पुलिस प्रमुखों को फरमान जारी करते हुए कहा था कि गोवंशो का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। उनके फरमान का असर भले ही प्रदेश के अन्य जनपदों में होता नजर आ रहा हो किंतु इस जनपद के हथगांव थाने में बादशाह के फरमान का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने जनपद का पदभार ग्रहण करने के बाद सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया उस थाना अध्यक्ष को पद मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में घटनाएं घटित हो चुकी हैं उन घटनाओं का शीघ्र खुलासा करके आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए।
                  जहां जुर्म एवं जरायाम समाप्त करने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है तो वही कुछ खाखी धारी ही अपने विभाग को बदनाम करने में तुले हुए हैं।जहां आपको बताते चलें कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुल्लनपुर गांव में काफी लंबे समय से स्लाटर हाउस की आड़ में गौकशी का खेल चलता चला आ रहा है जहां गौकशी करने वाले पहले रहे एसपी राजेश कुमार सिंह तथा नए एसपी उदय शंकर सिंह को भी गुमराह करने में पीछे नहीं हटे *जहां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के हल्का इंचार्ज राम सिंह यादव व सिपाही दिलीप कुमार यादव के संरक्षण पर यह गौकशी का खेल मुल्लनपुर के एक बाग में किया जा रहा था* जहां जमीनी हकीकत जानने के लिए जब मौके पर पत्रकारों की टीम की टीम पहुंची तो वहां देखा कि गायों के कटे हुए सिर,पैर एवं गायों की चमड़ी व रस्सी तथा तमाम प्रकार के शरीर के कई हिस्से वही बाग में पड़े हुए पाए गए। हालांकि सूत्रों ने यह भी जानकारी दिया है कि हल्का इंचार्ज राम सिंह यादव व सिपाही दिलीप कुमार यादव गौकशी कराने के नाम पर ₹30000 की हर माह वसूली करते थे और गौकशी करने वाले लोगों को संरक्षण देते थे तथा सूत्रों से प्राप्त *जानकारी के मुताबिक संबंधित हल्का इंचार्ज व सिपाही मोहर्रम त्योहार के समय एसी लगवाने के नाम पर उक्त लोगों से अवैध वसूली भी की थी मोहम्मद कौनयन पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद तैयब अली तथा मोहम्मद कासिम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद तैयब अली यह दोनों सगे भाई वही दिए गए संबंधित मोबाइल नंबर 9324740500 की अगर सीडीआर निकाल ली जाए तो संबंधित हल्का इंचार्ज राम सिंह यादव तथा दिलीप कुमार यादव सिपाही व गौकशी करने वाले के बीच क्या बातचीत करते थे वह सब सबके सामने बहुत जल्द खुलकर सामने आ जाएगा l


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ