सुलतानपुर: एचआईवी/एड्स की रोकथाम को लेकर जिला चिकित्सालय में एआरटी सेंटर प्रभारी डाॅ.अफ्सार एवं प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही व स्टाफ के साथ बैठक का सीएमएस कार्यालय में आयोजन किया गया,बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहाकि एड्स रोगियों की नियमित जांच व दवाएं उन्हें समय से उपलब्ध कराएं,एड्स रोग के रोकथाम के लिए समाजिक संस्था व एआरटी सेंटर तालमेल के साथ जांच और काऊंस्लिंग करें,एचआईवी एड्स बीमारी को लेकर जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित करें,उक्त अवसर पर प्रभारी ब्लडबैंक डाॅ.आरके मिश्रा ने भी संबोधित किया,बैठक में डाॅ.एनके गुप्ता सहित एआरटी सेंटर के कर्मी व प्रताप सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल Website YouTube @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ