Subscribe Us

वाराणसी: लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर ट्रेलर से टकराया ट्रक, खलासी की मौत


सुल्तानपुर/वाराणसी: सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा गंगापुर के निवासी दीनानाथ की खुद की ट्रक है। दीनानाथ अपने ट्रक को खुद चलाता है तथा उसी ट्रक पर उनके पड़ोस के गांव का रहने वाला 35 वर्षीय गोविंद कुमार पुत्र दयाराम खलासी का काम करता है।खड़े ट्रेलर से टकराया ट्रक,खलासी की मौत। हरहुआ के कोईराजपुर गांव में रिंग रोड फेज-दो पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रेलर से बृहस्पतिवार राजा तालाब से हरहुआ की तरफ जा रहा ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक के खलासी की मौत हो गई। सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा गनापुर गांव निवासी दीनानाथ निजी ट्रक चलाता है।उसी ट्रक पर उसके पड़ोसी गांव का गोविंद कोरी (23) पुत्र स्वर्गीय जयराम कोरी खलासी का काम करता था। दीनानाथ ट्रक पर भस्सी लादकर मिर्जापुर से सुल्तानपुर जा रहा था।कोईराजपुर में एक ढाबा के समीप खड़े ट्रेलर के पीछे ट्रक जा टकराया।आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद खलासी गोविंद कुमार को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल Website YouTube @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ