Subscribe Us

गाज़ीपुर :शिवमूरत राजभर हत्याकांड का हुआ सनसनीखेज खुलासा


गाजीपुर: मरदह थाना क्षेत्र के कंसहरी में हुई बीए के छात्र शिवमूरत राजभर की हत्या में शामिल पिता-पुत्र को स्वाट टीम व मरदह पुलिस ने महाहर धाम चौराहे से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। उनकी | निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल नाइन एमएम की पिस्टल, तमंचा व बाइक को बरामद कर लिया है।घटना के पीछे दो गांवों के बीच बर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आया है। एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर कार्रवाई का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि 16 अगस्त को मरदह के मुस्तफाबाद बस्तपुर गांव निवासी शिवमूरत | राजभर की कंसहरी मोड़ पर सिरसी नहर की पुलिया के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच करने और लोगों से पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने में चार लोग शामिल थे।

इस मामले की जांच चल रही थी कि मुखबिर की सूचना मिली की हत्या में | शामिल पिता व पुत्र महाहर धाम चौराहे पर हैं। इसके बाद स्वाट टीम व मरदह पुलिस ने घेरेबंदी करके महाहर धाम चौराहे से दो | लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में कंसहरी गांव निवासी श्रीकृष्ण राय उर्फ पिंटू राय और उसका बेटा गोविंद राय है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त नाइन एमएम की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद कर लिया l
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
आरोपित पिंटू राय पर मरदह थाने में मारपीट, एसएसी एसटी, जानलेवा हमला | समेत कई धाराओं में दस मुकदमें पंजीकृत हैं। वहीं पिंटू के बेटे गोविंद पर भी जानलेवा हमला, मारपीट, धमकी देने, एसएसी एसटी एक्ट समेत सात मुकदमें दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल दो अन्य आरोपितों की पुलिस टीम तलाश कर रही। है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

छात्र की हत्या में पिता- पुत्र गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

• हत्या में प्रयुक्त नाइन एमएम की पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद
• प्रेसवार्ता कर एसपी ने हत्याकांड का किया खुलासा

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी राम उपनिरीक्षक गजेंद्र राय, बलवंत सिंह, विजय प्रताप दुबे, सतेंद्र कुमार, शैलेन्द्र यादव, प्रमोद सरोज आदि रहे।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ