Subscribe Us

अलीगढ़: पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचा रहा था पति , पत्नि पुलिस के साथ मौके पर पहुंची ।

अलीगढ़ : जनपद कासगंज के थाना मारहरा के गांव मोहनपुरा निवासी मधु की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व गांव करहला निवासी प्रदीप पुत्र कप्तान सिंह के साथ हुई थी। मधु का आरोप है कि शुक्रवार की रात उसे सूचना मिली कि उसका पति प्रदीप नजदीकी गांव जिरौली में हीरा सिंह अपने नजदीकी संबंध वाले एक व्यक्ति के घर पर बाहर से लाई गई एक अन्य महिला से शादी रचा रहा है

पत्नि इस खबर के बाद अपने परिजनों के साथ अपने गांव पहुंच गईं । और मौके पर शादी होते देखकर पत्नी ने अपने पति पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुये हंगामा काट दिया। उधर पत्नी को सामने देख प्रदीप भोंचक्का रह गया। पत्नी के हंगामे पर तमाम लोग इकट्ठा हो गये। इसी बीच मधु की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई और आरोपी पति प्रदीप कुमार को मौके से पकड़कर थाने ले आई।

प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया है कि एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति बिना उसे तलाकनामा दिये एक अन्य महिला के साथ शादी रचा रहा है। जिसकी शिकायत पर पुलिस गांव पहुंच गई तो मामला सही पाया गया। पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार को शांति भंग में कार्यवाई कर कोर्ट भेजा है।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ