Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वित्तीय साक्षारता केंद्र पर लोगो डिजिटल बैंकिंग लेनदेन की जानकारी दी गई : जिला अग्रणी बैंक

अयोध्या : भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 14 -18 फरवरी तक वित्तीय साक्षारता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका थीम है “डिजिटल चुनो , सुरक्षा के साथ “ | इस क्रम मे जिला अयोध्या के मया ब्लाक मे स्थापित वित्तीय साक्षारता केंद्र मया बाज़ार मे केंद्र प्रभारी दीपक राजभर के द्वारा वित्तीय साक्षारता सप्ताह मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री राजेश कुमार जी और साथ मे बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के डाइरेक्टर श्री संजीव जी , एफ़एलसीसी श्री डी सी यादव जी और बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, बाकरगंज के शाखा प्रबन्धक श्री सुशील दिवेदी जी रहे | 

संचालन श्री डी सी यादव जी द्वारा किया गया जिन्होने बैंक के पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई ,अटल पेंशन , सुकन्या समृद्धि योजना जैसे जन कल्याणकारी  योजनाओ  की जानकारी दिये | मुख्य अतिथि श्री राजेश जी द्वारा लोगों को डिजिटल बैंकिंग मे लेनदेन के विभिन प्रकार के साथ सावधानी कैसे बरतें के बारे मे विस्तारित चर्चा किए ,जाली नोट की पहचान और साथ मे बैंक मे मिल रहे विभिन्न योजनाओ के तहत लोन मे सब्सिडी  के बारे मे बताये | बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के डाइरेक्टर श्री संजीव जी द्वारा संस्थान मे चल रहे निशुल्क प्रशिक्षण के बारे मे बताते हुए नये बैच एसी फ्रिज मरमत का प्रशिक्षण मे नामांकन के लिए प्रेरित किये | अंत मे शाखा प्रबन्धक श्री सुशील दिवेदी जी ने भी जन कल्याणकारी योजनाओं और पीएम जन धन खाता खुलवाना को कहा जिससे परिवार के सारे सदस्य बैंक से जुड़ सके |
सीएफ़एल मया के सहायक वित्तीय सलाहकार कृष्णचन्द्र यादव और आकाश कुमार ,नेहरू युवा केंद्र से ब्लाक प्रतिनिधि सुनील यादव और ब्यूटी दूबे के साथ कई युवाओं तथा मया और पूरा ब्लाक से बी सी सखियाँ ने  इस कार्यक्रम मे भाग लीं  | अंत मे मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखते हुए युवाओं को मतदाता जागरूकता अभियान रैली द्वरा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ