फतेहपुर : आज दिनांक 18/02/2022 को ग्राम पंचायत खरगूपुर बरगला के सैदपुरा ऐराया ब्लाक में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों के साथ बारात घर मे मीटिंग किया जिसमें फाइनेंसियल लिटरेसी सप्ताह कार्यक्रम और मनी वाइज और ISMW संस्था की जानकारी लोगो को दिया और लोगों को RBI और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक नाबार्ड बैंक द्वारा संचालित, "Go Digital Go Secure" *डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ* कार्यक्रम में फोन पे, भीम यू पी आई, पे टी एम, गूगल पे, ऐमजॉन पे,मोबाइल बैंकिंग,आदि डिजिटल पेमेंट बैंक की सुविधाएं तथा प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं को बताया गया और लोगों को कम से कम नगदी रुपए का इस्तेमाल करने की जानकारी दिया जिससे लोगों का पैसा और जान माल हानि से बचने के उपाय डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ का संदेश दिया गया ये बैंक की सुविधा सुन कर लोगों को बहुत खुशी हुई।
वित्तीय सलाहकार-बबलू प्रसाद सी0एफ0एल0-ऐराया
0 टिप्पणियाँ