Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अमरौधा कानपुर देहात में हुआ निशुल्क वित्तीय साक्षरता केंद्र का शुभारम्भ: कानपुर देहात,उत्तर प्रदेश

दिनांक 21 जनवरी 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक के प्रोजेक्ट वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत इंडियन स्कूल ऑफ़ माइक्रो फाइनेंस फॉर वीमेन संस्था के सहयोग से एवं लीड बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के फण्ड के सहयोग से कानपुर  देहात जिले के अमरौधा ब्लॉक में वित्तीय साक्षरता  केंद्र का भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक श्री अभिषेक सिंह  एवं  राज्य परियोजना अधिकारी श्री अर्जुन  राजभर व जिला परियोजना अधिकारी  श्री  संदीप गौर ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया उनोहने  बताया   कि वित्तीय साक्षरता केंद्र के द्वारा कानपुर देहात जिले के राजपुर व सरवनखेड़ा   अमरौधा केंद्र से सम्बंधित रहेंगे । जिसमे  आम जन मानस को गांव में कैम्प लगाकर बैंक की सेवाओं को पिकोप्रोजेक्टर के माध्यम से आम न मानस को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा  जिसमे  बैंक के  शाखा प्रबंधक एवं बी सी भी निशुल्क दिए जा रहे प्रशिक्षण में सम्लित होंगे  यदि बैंक में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो वित्तीय सलाहकार के पास  जाकर अपनी त्रुटि साझा  करे और उस त्रुटि का समाधान वित्तीय साक्षरता केंद्र अमरौधा के वित्तीय सलाहकार & हेड इंचार्ज रविशंकर के द्वारा समाधान किया जायेगा एवं  शाखा प्रबंधक श्री अभिषेक सिंह के द्वारा लोगो को बताया  गया कि किसानो को अपनी फसल का फसल बीमा कराना चाहिए l
जिससे किसानो को फसल में होने वाले प्राकृतिक नुकसान की भरपाई बिमा कम्पनी द्वारा भुगतान किया जायेगा और उन्होंने  बैंक की अन्य योजाओं को भी साझा किया जैसे प्रधानमंत्री अटल पेंसन योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजन  , सुकन्या समृद्धि  योजना , प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आदि योजनाओ की जानकारी दी गयी वित्तीय साक्षरता केंद्र के वित्तीय सलाहकार रविशंकर ने कहा की इ आने समय में न सभी योजनाओ का लाभ वित्तीय साक्षरता केंद्र के सहयोग से बैंक शाखाओ में करना सुनश्चित किया जायेगा मौके पर उपस्थिति रहे भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक श्री अभिषेक सिंह  एवं  राज्य परियोजना अधिकारी श्री अर्जुन  राजभर व जिला परियोजना अधिकारी  श्री  संदीप गौर वित्तीय सलाहकार रविशंकर वित्तीय सहायक सलाहकार ब्रज नंदन आदि लोग मौके पर मौजूद रहे ।।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ