Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरदोई : शाहाबाद में हुआ आरबीआई द्वारा निशुल्क् वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घघाटन


शाहाबाद में हुआ निशुल्क् वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घघाटन


दिनांक 20 जनवरी 2022 को भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रोजेक्ट ‘वित्तीय साक्षरता’के अंतर्गत इंडियन स्कूल ऑफ़ मैक्रोफैनेंस फॉर वीमेन संस्था के सहयोग से एवं लीड बैंक “बैंक ऑफ़ इंडिया”के द्वारा संचालित , राष्ट्रिय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के फंड के सहयोग से हरदोई जिले के शाहाबाद ब्लाक में वित्तीय साक्षरता केंद्र का मो०खालिद डी० डी ० एम० नाबार्ड एवं अग्रणी जिला प्रबंधक माननीय जे० पी० सिंह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया उन्होंने ने बताया की वित्तीय साक्षरता केंद्र के द्वारा हरदोई जिले के टfढयावा,बावन अहिरोरी केंद्र से सम्बन्धित रहेंगे इस तरीके के तीन केंद्र जिले में है अहिरोरी ,हरपालपुर ,शाहाबाद जिनमे हरिपालपुर केंद्र से सम्बन्धित ब्लाक – भरखनी,सांडी एवं शाहाबाद केंद्र से सम्बंधित-टोडरपुर ,पिहानी है जिनमे आम जन मानस को गाँव में कैम्प लगाकर बैंक की सेवाओं को पिकोप्रोजेक्टेर के मध्यम से आम जन मानस को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा और बैंक के शाखा प्रबंधक , बी सी भी होंगे कैम्प में सम्मिलित तथा साथ में लिंकेग्ज भी कराये जायेंगे यदि बैंक में किसी भी व्यकित को समस्या है तो वित्तीय सलाहकार के पास जाकर अपनी समस्या को शेयर कर सकते है उस समस्या का समाधान वितीय साक्षरता केंद्र शाहाबाद के वित्तीय सलाहकार & हेड इंचार्ज सुबोध कुमार के द्वारा समाधान किया जायेगा ! डी डी एम् नाबार्ड मो० खालिद जी ने बताया की किसानो को अपनी फसल का बीमा कराना चाहिए जिससे उनका बहुत फायेदा है . और बहुत सी जानकारियां शेयर की जैसे .प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्राधानमंत्री मुद्रा लोन योजना , इ-श्रम कार्ड , सुकन्या समृधि योजना ,प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना , आदि योजनाओ के बारे में जानकारी दी!वित्तीय साक्षरता केंद्र अहिरोरी के वित्तीय सलाहकार अनुपम तिवारी जी ने कहा की आने वाले समय में इन सभी योजनाओ का लाभ वित्तीय साक्षरता केंद्र के सहयोग से बैंक शाखाओं में कराना सुन्श्चित किया जायेगा ! अब तक हरदोई जिले के तीनो केन्द्रों का उदघटन किया जा चूका है! मौके पर उपस्तिथ रहे अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जे० पी० सिंह बैंक ऑफ़ इंडिया ,मो० खालिद डी डी एम् नाबार्ड , वित्तीय सलाहकार अहिरोरी अनुपम तिवारी वित्तीय सलाहकार शाहाबाद सुबोध कुमार, सर्वेश कुमार गुप्ता ,अनिल कुमार ,रामजीवन शर्मा ,आदि मौके पर मव जूद रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ