Subscribe Us

अयोध्या: अब ग्रामीण आंचल होंगे वित्तीय साक्षर- अग्रणी जिला प्रबन्धक,अयोध्या राजेश कुमार

आज दिनाक 21/01/22 को मनीवाइज़-वित्तीय साक्षरता केंद्र,मया बाजार का उद्घाटन श्री राजेश कुमार जी अग्रणी जिला प्रबन्धक व श्री संजीव कुमार जी प्रबंधक बरोडा आर सेटी द्वारा किया गया। मुख्य आतिथि के स्वागत क्रम मे अजय यादव जिला प्रभारी सी एफ एल अयोध्या,लल्लन सिंह जी,दीपक राजभर केंद्र प्रभारी , कृष्णचन्द यादव सहायक वित्तीय सलाहकार व अर्चना बी सी सखी रकौरा द्वारा किया गया ।

 मुख्य आतिथि द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न पहलुओं को बताते हुए किसानों की योजनाओ के बारे मे बताया गया ।कार्यक्रम मे विभिन्न ग्राम सभा से लोगो ने उपस्तिथि दर्ज करायी ,जिसमे लघु किसान और छोटे व्यापारी भी शामिल हुए जिन्होने योजनाओं मे मिलने वाले सब्सीडी पर चर्चा किये।बरोडा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क शिक्षा के बारे मे भी चर्चा हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ