गाजीपुर: बुजुर्गों ने कहा है कि मौत बता कि नहीं आती है एक ऐसा क्या हुआ गाजीपुर जब अजय कुमार आयु 25 वर्ष ग्राम दिलदार नगर थाना क्षेत्र फरीदपुर गांव का निवासी अपने माता पिता को लेकर अपने बुआ के घर ग्रामर जा रहा था । गहमर थानाध्यक्ष के अनुसार बकैनिया गांव के पास यूनियन बैंक के सामने युवक के बाई का पेट्रोल खत्म हो गई । इस पर वह अपने बाइक में पेट्रोल लेने के लिए अपने माता पिता को उतार कर बाइक में पेट्रोल लेने के लिए आगे बढ़ा ही था कि दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मारते हुए बाइक सवार को कुचल दिया जब तक कि आसपास के लोग दौड़कर भाई के पास पहुंचे तब तक ट्रक चालक फरार हो चुका है। माता पिता के सामने युवक की मृत्यु हो गई अपनी आंखों से अपने नौजवान बेटे को मरते हुए देखकर दोनों ने अपने होश हवास खो बैठे । रोड पर ही माता-पिता को रोते बिलखते देखकर हर व्यक्ति के आंखें नम हो गई कि माता पिता के सामने ही पुत्र की मृत्यु हो गई और माता-पिता देखते रह गए। इसलिए कहा जाता है कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है।
1 टिप्पणियाँ
Good News
जवाब देंहटाएं