Subscribe Us

गाजीपुर : 8 पेटी अवैध दारू के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर गहमर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दो  शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है  वह उनके पास से  8 पेटी शराब भी बरामद कर लिया है  गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध व अपराधियों को नियंत्रण हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं ।अभियान के अंतर्गत सेवरई चौकी इंचार्ज राजकुमार ओझा को रविवार को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब तस्करी के लिए लेकर जा रहे हैं । इस सूचना को पाकर तत्काल चौकी इंचार्ज पुलिस कर्मियों के साथ रवाना हो गए सेवराई तहसील के मेन गेट पर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया । तस्करों के पास  8 पेटी शराब बरामद कर लिया गया जो कि एक बोरी में भरकर ले जा रहे थे। तस्करों से पूछताछ के दौरान अपना नाम रितेश कुमार पुत्र राम बचन चौधरी निवासी जैतपूरा थाना नुआवं गांव जनपद कैमूर बिहार का निवासी है। तथा साथ में  प्रदीप राय पुत्र राम राज्य राय निवासी जैतपूरा थाना नुआवं गांव जनपद कैमूर बिहार का निवासी बताया । दोनों अभियुक्तों को संबंधी धाराओं में चालान कर दिया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम चौकी इंचार्ज राजकुमार बजा कांस्टेबल अनिल कुमार पटेल पवन बिंद व संजय कुमार शामिल थे । यह लोग उत्तर प्रदेश से शराब ले जाकर बिहार में अवैध तरीके से  बेचने का काम करते थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ