गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण 27 फरवरी को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह मय फोर्स के साथ थाना क्षेत्र मामूर होकर मुoअoसंo 43/2021 धारा 394 भाo दo विo (सादात कस्बे में हुई लूट) से संबंधित अज्ञात अभियुक्त गण व लूट के रुपयों कि संबंधी जानकारी के संबंध में मामूर
में थे की मजुई चट्टी पर प्रभारी निरीक्षक विनीत राय अपनी टीम के साथ थे कि मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम डढ़वल में कुछ अपराधी मौजूद है । जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं जिसकी सूचना पर अपने दल बल के साथ ग्राम डढ़वल के पोखरे के पास पहुंचे थे कि उसी समय दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस बल पर फायरिंग कर दी है हमने अपना बीच बचाव करते हुए उनको ललकारे लगे जिस दौरान मोटरसाइकिल मुड़ाकर भागने लगे । जिस पर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल फिसलने से गिर गया ।वह एक अपाचे से दो अभियुक्त फायर करते हुए गांव की तरफ भाग गए । पकड़े गए व्यक्ति की जमात तलाशी ली गई तो अभियुक्त ऋषि राजभर पुत्र राम सकल राजभर निवासी ग्राम गढ़वा थाना सादात गाजीपुर के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व तीन जिंदा कारतूस व फायर दो कारतूस खोखा 32 बोर बरामद हुआ वह दूसरे अभियुक्त अंगद राजभर पुत्र बालचंद्र निवासी ग्राम कटिया थाना सदर जनपद गाजीपुर के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर वह एक मिस करते हुए 315 बोर बरामद हुआ वहीं तीसरे अभियुक्त राज राजभर पुत्र सिकंदर राजभर निवासी ग्राम रुद्रपुर सदरपुर थाना सादात गाजीपुर जो की मोटरसाइकिल चला रहा था की मौके पर गिरफ्तारी हुई वह पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर तीनों अभियुक्त सवार थे जिसका नंबर UP61W1551 लाल रंग मौके की से बरामद हुई l अपाचे सवार अभियुक्त शशि राजभर पुत्र राम सकल राजभर निवासी ग्राम डढ़वल थाना सादात जनपद गाजीपुर व राजू राजभर पुत्र ओमप्रकाश राजभर निवासी ग्राम डढ़वल थाना सादात जनपद गाजीपुर गांव की गरीब अंधेरे का लाभ उठाकर भाग्य जिसकी गिरफ्तारी हो तो पुलिस टीम गठित कर लगातार दबिश जारी है।
0 टिप्पणियाँ