Subscribe Us

बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान, जानें- कब, कैसे, कितने चरण में होंगे चुनाव

 नई दिल्ली, एजेंसिया। पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में चुनाव का एलान होगा है। इसके साथ ही यहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे। वहीं  असम में तीन और केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक चरण में चुनाव होगा। बंगाल में पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा। असम में प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान- 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान -6 अप्रैल को होगा। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होंगे। सभी राज्यों में मतगणना की  2 मई को होगी।

राज्‍य (सीटें)चरणसीटें परिणाम
पश्चिम  बंगाल 82942 मई
असम 31262 मई
तमिलनाडु 1234 2 मई
केरल1140 2 मई
पुडुचेरी 1302 मई

पांचों राज्यों से जुड़ी अहम जानकारी

कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव होंगे

सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव होंगे। पांच राज्यों में कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। 18.68 करोड़ मतदाता तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। कोरोना के कारण मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। सभी चुनावी अधिकारियों का कोरोना टीकाकरण होगा। चुनाव ग्राउंंड फ्लोर पर होंगे। चुनाव के दौरान पर्याप्त  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। सभी महत्वपूर्ण, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है और पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ की तैनाती की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ