सुल्तानपुर: गांवों में राजस्व संबंधी विवादों के समाधान के लिए बल्दीराय एसडीएम ने पहल की है। हर सप्ताह सर्वाधिक विवाद वाले किसी एक गांव में चौपाल लगाकर वह शिकायतों का समाधान कराएंगी।इसके तहत आज वह बल्दीराय तहसील क्षेत्र के रैंचा गांव पहुंची। चौपाल के दौरान चार मामलों का मौके पर ही समाधान किया। अन्य शिकायतों का निस्तारण तहसीलदार,नायब तहसीलदार और पुलिस व राजस्व विभाग टीम मौके पर भेजी जाएगी।एसडीएम गामिनी सिंगला ने बताया कि रैंचा गांव में चौपाल में 12 मामले आए,जिसमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों को जल्द ही निस्तारण के लिए टीम गठित कर दिया गया।चौपाल में मुख्य तौर पर विधवा पेंशन,दिव्यांगजन पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित मामलों का निस्तारण न होने की परेशानी लोगों ने बताई।चौपाल खत्म होने के बाद एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय रैंचा का निरीक्षण भी किया। मौजूद लोगों को सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण न करने की नसीहत भी दी। इस अवसर पर तहसीलदार अरविंद तिवारी,नायब तहसीलदार गुलाब सिंह,एसडीओ विधुत विभाग अरुण कुमार यादव, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी शिवकुमार,सामुदायिक स्वास्थ्य बल्दीराय डॉ नंदलाल यादव,हल्का दारोगा राजदेव,सीडीपीओ राजवती सिंह, प्रधान विन्द्रा यादव,बीआरसी से संदीप कुमार पांडेय,बीडीसी अतुल मिश्र,राजस्व निरीक्षक राम समुझ,कृषि विभाग से डॉ पवन कुमार, पूर्ति निरीक्षक निर्भय सिंह,हल्का लेखपाल ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ