नोएडा: आज दिनांक 22.12.2024 को थाना इकोटेक-3 पुलिस पुश्ता रोड के पास चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान सामने से एक व्यक्ति मो0सा0 पर आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस वालो को देख कर मो0सा0 को तेज गति से नया गांव इलाहाबास की और भागने लगा। हम पुलिस वालो को उस पर शक हुआ और उसे रूकने के लिये आवाज दी तो वह मोटर साईकिल को और तेजी से भगाने लगा। हम पुलिस वालो को अपनी और आता देख उस व्यक्ति ने मोटर साईकिल को रास्ते मे गिरा दिया और कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। हम पुलिस वालो द्वारा उसे रूकने के लिये पुनः जोर से आवाज दी गयी तो खुद को घिरता हुआ देखकर उस व्यक्ति ने अपने साथ लिये तमंचे से हम पुलिसवालो पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस वाले बाल बाल बचे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मोहित पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम माधर थाना सफीपुर जिला कानपुर देहात हाल पता मधुबन बिहार पुस्ता रोड़ ग्राम कुलेसरा थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से 15,500 रुपये व एक चोरी की मोटर साईकिल होन्डा सीडी 110 ड्रीम तथा 01 तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुये। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैने व मेरे अन्य तीन साथियों ने साथ मिलकर इसी माह में बालाजी पुरम व संजय बिहार कालोनी कुलेसरा से घरो में ज्वैलरी व कुछ नगद रुपये व अन्य सामान चोरी किये थे। इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 469/24 धारा 305/331(4) बीएनएस तथा मु0अ0सं0 481/24 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरण*-
1.मु0अ0सं0 196/23 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 199/23 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0 299/23 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
4.मु0अ0सं0 332/23 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
5.मु0अ0स0 340/23 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
6.मु0अ0स0 348/23 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
7.मु0अ0स0 408/23 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
8.मु0अ0स0 227/23 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
9.मु0अ0स0 283/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
10.मु0अ0स0 437/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
11.मु0अ0स0 16/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्वनगर
12. मु0अ0स0 469/24 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
13. मु0अ0स0 481/24 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ