नई दिल्ली: आज भारत बंद के दौरान देखा गया की इसका असर पुरे देश में रहा |इसी दौरा एक मामला बिहार का है जो पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज के दौरान गलती से SDM पर ही बरसा दिए डंडे |अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कुछ दलित और आदिवासी समूहों द्वारा आहूत एक दिवसीय भारत बंद के दौरान जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरे|डाक बंगला चौराहा पर भारत बंद के समर्थक उग्र हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकैडिंग तोड़ दी और आगे बढृने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पहले काफी समझाने की कोशिश लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया।इसी दौरान बिहार के पटना में बंद समर्थकों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस जब लाठीचार्ज कर रही थी उसी दौरान पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर गलती से एक पुलिसकर्मी लाठी चला दिया |जानकारी के अनुसार वो मूलरूप से महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले हैं |श्रीकांत खांडेकर 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.उन्हें असिस्टेंट कलेक्टर (अंडर ट्रेनिंग) के पद पर नियुक्त किया गया था |श्रीकांत खांडेकर ने दापोली कृषि विश्वविद्यालय में कृषि इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है|उनकी पहली पोस्टिंग पटना में एसडीएम के तौर पर हुई है|उन्होंने पहले ही प्रयास में वो यूपीएससी में सफल रहे थे पूरे देश में उन्हें 33 वां स्थान प्राप्त हुआ था|
बिहार में विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद के दौरान कुछ जिलों में सड़क एवं ट्रेन यातायात बाधित रहा |प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित करने के साथ पटना, हाजीपुर, दरभंगा, जहानाबाद और बेगूसराय जिलों में कई स्थानों पर कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सड़क यातायात को अवरुद्ध करने की कोशिश की जिन्हें रोकने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करना पड़ा और कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. | सुबह के दौरान दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और कुछ समय के लिए बिहार संपर्क क्रांति और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया | जिस पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस के जवानों ने रेलवे स्टेशनों से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने में कामयाबी हासिल की और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सका|
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ