लखीमपुर खीरी: बेपटरी हुई जिले की कानून व्यवस्था, आए दिन हो रही वारदातों से दहला लखीमपुर खीरी। एसपी से नहीं सभाला जा रहा जिला, ढुलमुल कार्यशैली से स्थानीय पुलिस भी हुई लापरवाह।
घर में घुसकर महिलाओं को गोलियों से भूना,एक की हालत नाजुक लखनऊ रेफर भारी पुलिस फोर्स मौके पर खीरी थाना क्षेत्र के ओयल कस्बे की घटना। इधर भीरा इलाके में डबल मर्डर का मामला शांत नहीं हुआ, अब एक और घटना। शातिर अपराधियों के हौसले बुलंद बीते तीन पहले भी एक शातिर अपराधी ने अपने पांच ,छः साथियों के साथ जान से मारने की नियत से हमला किया था। जहाँ आसपास के ग्रामीणों के दौड़ने पर शातिर पत्रकार को छोड़कर भाग निकले थे। मामले में पत्रकार से तहरीर बदलवा कर खीरी थाना पुलिस एफआईआर दर्ज की। जिससे पुलिस की स्थिति सबके सामने आ गई है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ