महाराष्ट्र: राष्ट्रीय राजभर सेवा संघ की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी समाज के छात्र और छात्राओं को सम्मानित करेगा संगठन।संगठन अध्यक्ष अनिल राजभर ने कहा कि सामाजिक हितों की रक्षा के लिए राजभर समाज के सभी तबके को एक मंच आना होगा और संगठित होकर समाज के सहयोग में भागीदारी देनी होगी तब समाज का विकास और उत्थान हो सकता है।केन्द्रीय कार्यालय गोवंडी में संस्था के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में राजभर समाज एकजुट होकर अपनी सामाजिक - एकता को प्रदर्शित किया है, वैसी ही सामाजिक एकता मुंबई और महाराष्ट्र में बनानी है. बैठक में संस्था की ओर से 11 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह के बारे में चर्चा की गई. इस अवसर पर एड. किरण, कोषाध्यक्ष श्रवण, अंगिरा मुनि, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, नेपई, फूलचंद, शंभू, कैलाश, अरविंद, घनश्याम, गुलाब, डॉ. राजेश्वर, संजय राजभर आदि उपस्थित रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ