गोरखपुर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य मनीष यादव गिरफ्तार । UPSTF ने मनीष यादव को गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार पकड़ा गया मनीष यादव गोरखपुर के ही रहने वाले शशांक पांडे और विक्की लाला के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था लॉरेंस गैंग से जुड़ने के बाद मनीष यादव और शशांक इंदौर से गैंग के लिए असलहा सप्लाई करने लगे थे अप्रैल 2023 में अंबाला में मक्खन सिंह लबाना पर हुई फायरिंग के लिए असलहे मनीष यादव ने ही दिए थे मक्खन सिंह लबाना पर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई ने विदेश में बैठकर मांगी थी 50 लाख की रंगदारी। रंगदारी नहीं देने पर करवाई थी फायरिंग विक्की लाला और शशांक पांडे पहले से अंबाला जेल में बंद है आर्म्स सप्लाई के मामले में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद थाने में दर्ज केस में मनीष यादव था वांटेड हरियाणा एसटीएफ के इनपुट पर upstf ने मनीष यादव को किया गिरफ्तार।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ