संतकबीरनगर: शोषित समाज पार्टी (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राजभर ने पार्टी के बस्ती और संतकबीरनगर के प्रभारी और बेलहर कला ब्लाक अन्तर्गत जंगल बेलहर के मूल निवासी शम्भू कुमार राजभर को यूपी पूर्वाचल का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री शम्भू कुमार र राजभर की सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा है कि पूर्वांचल में पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे उन्होंने यह किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग समाज के लोगों से झूठे वादे कर अपने परिवार का भला कर रहे हैं और राजभर समाज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। श्री शम्भू कुमार राजभर को नई जिम्मेदारी दिये जाने पर पार्टी के तमाम कार्यकताओं शिवनाथ राजभर, अजय कुमार, विनोद कुमार, विकास गौतम, रोहित कुमार, विजय कुमार, दुर्गेश शर्मा, राजमोहन, मुहम्मद निशार, पृथ्वी पाल राजभर, सुरेन्द्र राजभर ने बधाई दी है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ