Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर: सादात थाने में ही रिश्वत ले रहा था दारोगा तभी पहुंच गई एंटी करप्शन टीम,फिर हुआ ये हाल।

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सादात थाने में एंटी करप्शन टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने दरोगा आफताब आलम को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. इस दौरान दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है |

क्या है मामला ?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां थाने में कार्यरत दरोगा आफताब आलम पर गाड़ी रिलीज करने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए वाराणसी करप्शन टीम ने घूसखोर दरोगा आफताब आलम को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. बता दें कि इस मामले की जानकारी आजमगढ़ के संजय यादव ने दी थी. दरअसल, बीते 23 फरवरी को शिकायतकर्ता संजय की लावारिस कार स्विफ्ट VDI को रिलीज कराने के लिए एसडीएम के यहां आख्या भेजने के नाम पर दरोगा आफताब आलम ने 25 हजार रुपए की मांग की थी. इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन टीम वाराणसी से किया था. 

घूस लेते हुए पकड़ा गया दरोगा

इसी आधार पर आज यानी मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने योजना बद्ध तरीके से थाना परिसर में केमिकल लगे करेंसी नोट को देते समय घूसखोर दरोगा आफताब आलम को धर दबोचा. इस मामले में गिरफ्तार एसआई अफताब आलम को हिरासत में लेकर एंटी करप्शन टीम गाजीपुर जनपद के ही बहरियाबाद थाने ले गई और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है |



ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ