लखनऊ: 1947 की क्रांति में महानायक महान क्रांतिकारी छेद पासी स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने की माग किया । माननीय आपसे विनम्र निवेदन है। आज़ादी के 75 साल हो गया है। भारत सरकार अमृत महोसव में तमाम क्रांतिकारी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न से सुशोभित किया गया लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के नाक के निचे के सन 1947 की क्रांति में महानायक महान क्रांतिकारी छेद पासी व उनके अन्य साथियों के साथ अंग्रेजो द्वारा तोप से उड़ा दिया गया था। 30 मार्च को हर वर्ष शहीद दिवस मनाया जाता है। जिसका स्थान शहीद स्मारक चांद गंज लखनऊ में उनकी लाट लगी हुई है पर एक तरफ उर्दू अंग्रेजी हिंदी में सिलापट पर अंग्रेजो द्वारा लिखा गया है। आज भी इनकी लाट पर कतली दुर्दांत डकैत लिखा है । इनको स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किया जाए ।और इनके परिवार को भी स्वतंत्रता सेनानी घोषित कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाए। जिनके पत्नी की मृत्यु 16 साल पहले स्वर्गवास हो चुका है । हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि शाहिद छेद पासी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित कर सही स्मारक बनाने की कृपा करें ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ