लखनऊ: आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को लालबाग तीरहे पर परिस्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की मूर्ति परिसर में श्री महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की 1015वीं जयंती समारोह का आयोजन राजभर एकता कल्याण समिति की सौजन्य से संपन्न हुआ इस अवसर पर राजभर समाज सहित अन्य समाज के लोग ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम रामसूरत राजभर विधान परिषद सदस्य रहे और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री नारायण राजभर पशुधन विकास परिषद सदस्य, अति विशिष्ट अतिथि डॉ एसपी राय पूर्व कृषि निदेशक और श्री शेषनाथ राजभर ऐडवोकेट हाईकोर्ट रहे । कार्यक्रम का संचालन संचालन सैनिक दरोगा राय राजभर ने किया । राजभर एकता कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री पवन राजभर ने कहा कि जो समाज अपने इतिहास को भूल जाए वह अपने अपना विकास कभी नहीं कर सकता है इसलिए समाज के सभी बड़े बुजुर्गों से निवेदन करना चाहते हैं कि सभी लोग अपने इतिहास के बारे में जान और इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ का हिस्सा ले ।
श्री राम सुरत राजभर विधान परिषद सदस्य ने कहा कि राजभर समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है और राजभर समाज कि यह जो प्रतिमा श्री सुहेलदेव राजभर जी की लगाई है यह राजभर समाज के सार्थक प्रयास की बाद सफल हो पाया है । इसमें राजभर समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है । समाज की विकास के लिए शिक्षा ही एक ऐसी कुंजी है जिससे समाज और देश का विकास किया जा सकता है इसलिए समाज के लोगों से निवेदन करना चाहेंगे कि समाज के लोग अपने बच्चों को सही शिक्षा और संस्कार देखकर समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सके । लालबाग तिराहे का नाम सुहेलदेव राजभर तिहारी के नाम से घोषित किया गया है इस संबंध में हम जल्द ही सरकार और मनी योगी जी से बात करें इसका बोर्ड लगवाने का प्रयास करेंगे ।
श्री एसपी राय जी पूर्व कृषि निदेशक ने कहा कि राजभर समाज के लोग बहुत आयत जनसंख्या में पूर्वांचल सहित लखनऊ में निवास करते हैं और आज पूरे देश में जगह-जगह महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की जयंती मनाई जा रही है । हम लखनऊ के लोग लखनऊ के लोगों से निवेदन करना चाहते हैं कि ऐसे कार्यक्रमों में लखनऊ के लोग अपनी भागीदारी जरूर दें जिससे कि हम पूरे प्रदेश में एक संदेश दे सके । हमारे महापुरुष सर्व समाज के हैं और आज हमारे महापुरुष ना होते तो हमारा हिंदू धर्म ना होता इसलिए हिंदू सनातन धर्म की रक्षा करने वाले इकलौते योद्धा के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी । हम उस समाज से आते हैं जो समाज गुलामी स्वीकार नहीं कर सकता । हमारे महापुरुष सर्व समाज के महापुरुषों इसलिए समाज के लोग भी आज जगह-जगह सुहेलदेव जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
श्री एडवोकेट शेषनाथ राजभर ने कहा की राजभर समाज को जगाने की जरूरत और अपनी ताकत को पहचाने की जरूरत है । सुहेलदेव राजभर जयंती के शुभ अवसर पर पासी समाज से शाहिद छेद पासी फाउंडेशन के लोग भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर शामिल हुए । शाहिद क्षेत्र पासी फाउंडेशन के फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम लखन पसी ने सुहेलदेव राजभर जी के के बारे में कहा कि राजभर समाज एक ऐसा समाज है जो पूरे देश का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है और हमें निश्चित ही भरोसा है कि एक दिन वह वक्त भी आएगा जब राजभर समाज के नेतृत्व में देश खड़ा होगा क्योंकि एक समय ऐसा भी था जिस समय महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के साथ सैकड़ों राजाओं ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का साथ दिया और उनके नेतृत्व कों सालम किया और हम लोग विदेशी आक्रांताओं को भगाने में सफल लें । वह क्षमता और नेतृत्व देखा जा सकता है ।
कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम का समापन श्री ऋषिकेश राजभर ने का किया इस मौके पर राजेश भारद्वाज,एसपी पांडेय, राम प्रकाश भगत विशंभर नाथ तिवारी दरोगा राय श्याम लाल राजभर वैजयंती राजभर कौशलेंद्र प्रताप मिश्र राजकुमार राजभर शंकर राजभर अर्जुन राजभर सत्येंद्र राजभर हूं इत्यादि सहित राजभर के समस्त अधिकारी कर्मचारी और समाज के बड़े बुजुर्ग लोग मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ