गाजीपुर: करंडा थाना क्षेत्र के नंदगंज के चोचकपुर मुख्य सड़क पर बरहपुर स्थित गांगी सेतु से 200 मीटर दूर बेलसड़ी ग्राम के समीप आज दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने की सूचना से मचा सनसनी। अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद मृतक का पहचान कर पाने में कामयाबी करने के साथ हत्या के कारणों को पता करने में जुट गयी है।
मौके पर सीओ सिटी गौरव सिंह नंदगंज, करंडा थाना की पुलिस मौजूद रही। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत के रूप में मृतक युवक की पहचान साकिर बताया जा रहा है इस हत्या की जल्द खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है घटना का जल्द ही खुलासा कर आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ