लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष के इंडि गठबंधन में फूट सामने दिख रही है। पिछले कुछ महीनों से इंडि गठबंधन में सपा और कांग्रेस में जो बयानबाजी चल रही थी, अब वह धरातल पर दिखने लगी है। कांग्रेस पार्टी लगातार समाजवादी पार्टी के मजबूत नेताओं को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रही है।
इसी बीच समाजवादी पार्टी संस्थापक सदस्य रहे जंग बहादुर सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार ने कांग्रेस ज्वाइन कर सपा को बड़ा झटका दे दिया है। प्रमोद को यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे जंग बहादुर सिंह पटेल के पुत्र और सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार पटेल ने समाजवादी पार्टी छोड़कर आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। इस दौरान राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, यूपी विधानसभा में कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
सपा और कांग्रेस में चल रही है नाराजगी
गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पद संभालते ही पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं। इसके लिए वह प्रभावशाली चेहरों को भी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। इसके बाद वह कांग्रेस पर भड़क गए थे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ