सुलतानपुर: तमंचा सहित एक गिरफ्तार,भेजा जेल।कुड़वार थाना क्षेत्र के धर्मादेवी इंटर कालेज के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी का पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजने की कार्रवाई की।पुलिस को सूचना मिली कि धर्मादेवी इंटर कालेज कुड़वार के पास एक व्यक्ति तमंचा के साथ मौजूद है। वह किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर में है। जानकारी के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची, इस दौरान आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे शक के आधार पर दौड़ाकर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा,एक कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज यादव उर्फ आदि पुत्र राम अचल यादव निवासी ग्राम पूरे चन्द्र मिश्र मझना थाना बंधुआकला बताया। पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान किया।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा विकास गौतम,हेडकांस्टेबल धीरेंद्र कुमार व कांस्टेबल प्रतीक गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/ YouTube : @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ