सुल्तानपुर : जयसिंहपुर क्षेत्र के अहिरौली गांव के लेखपाल राधेश्याम उपाध्याय,राजस्व निरीक्षक प्रसिद्ध नारायण मिश्र व शारदा सहायक खण्ड 16 के सहायक अभियंता विजय कुमार यादव सहित गांव के 11 लोगों के खिलाफ मानवाधिकार की कोर्ट (अपर जिला न्यायाधीश प्रथम इंतखाब आलम) ने जरिए समन तलब किया है। विदित हो कि दिनांक 30 अगस्त 2023 को अहिरौली गांव के जगन्नाथ निषाद को पट्टे में मिली जमीन में बनी लैट्रिन को लेखपाल,राजस्व निरीक्षक,सहायक अभियंता सहित थाने के प्रभारी 15 पुलिस वालों के साथ मिलकर जेसीबी से लैट्रिन ध्वस्त कर दिया गया।लेखपाल सहित सभी लोग चले गए तो गांव के बब्बन चौबे महिंद्रा अनिल वैभव शिवकर राजेश सतीश अशोक ने जगन्नाथ व उसके परिवार को मारा पीटा और घर में रखा राशन गेहूं चावल सरसों व साइकिल सहित अन्य सामान उठा ले गए। गांव वालों की मदद से पीड़ित की जान बची। घटना के बाबत फौजदारी अधिवक्ता शेख नजर अहमद के जरिए पीड़ित पक्ष ने मानवाधिकार की कोर्ट में याचिका दायर किया।जिसमें न्यायालय ने समन जारी तलब करने का आदेश दिया है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ