गाज़ीपुर: हिंदू राष्ट्र रक्षक महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के विजय उत्सव समारोह बिहार के हनुमान मंदिर पर मनाया गया जिसमें राजभर सहित अन्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश राजभर जी किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि सुहेलदेव राजभर हिंदू राजा थे 18 वर्ष की आयु में उनका राजतिलक हुआ था उन्होंने विदेशी आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी को चित्तौड़ा के मैदान में पराजित किया था जब सैयद सालार मसूद गाजी हिंदुस्तान में अपना अधिपत्य जमाते हुए बहराइच की ओर पहुंचा तो उसका सामना राजभर हिंदू सम्राट महाराजा सुहेलदेव से बहराइच के चित्तौड़ा में भीषण युद्ध हुआ जिसमें महमूद गाजी मारा गया और इसका असर इतना रहा कि 157 वर्ष तक किसी विदेशी आक्रांताओं की हिम्मत नहीं हुई कि भारत की तरफ नजर उठाने सके।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश राजभर ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्वेश्य राजभर समाज को जागरूक करना और राजभर समाज के इतिहास को लोगों तक पहुंचाना है उन्होंने यहां तक कहा कि जो समाज अपने अतीत को नहीं जानता है वह तरक्की नहीं कर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी मुसाफिर राजभर ने किया और मंच का संचालन आकाश राजभर ने किया इस मौके पर भाजपा के वर्तमान सदस्य नंदा राजभर ने कहा कि राजभर समाज व पार्टी लंबे समय से 10 जून को बलदेव शौर्य दिवस मनाती आ रही है और आगे भी मनाती रहेगी । भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य रहे मुरहू राजभर ने कहा कि राजभर समाज को ठगने वालों को इंगित किया जाना बहुत आवश्यक है। आज राजभर समाज सभी दलों की जरूरत बन गया है । जल्द ही राजनीति में अपना परचम लहराएगा ।इस मौके पर भाजपा के नेता लालसा राजभर(जिला उपाध्यक्ष),नंदा राजभर (पूर्व जहूराबाद विधानसभा प्रत्याशी),रघुवर दयाल राजभर (अखिल भारतीय राजभर संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता), सुधाकर कुशवाहा, मुखदेव राजभर, शिवनाथ राजभर(वरिष्ठ समाजसेवी),आनंद राजभर (ऐडवोकेट),विनोद गुप्ता(ग्राम प्रधान व भाजपा मंडल महामंत्री ), प्रोफेसर शोभनाथ यादव(भाजपा प्रदेश कार्य समिति) , मनोज सिंह( भाजपा विधानसभा संयोजक जंगीपुर ), संकट मिश्र (वरिष्ठ भाजपा नेता ), हंसराज राजभर (मंडल अध्यक्ष भाजपा), मन्नू राजभर (माडल अध्यक्ष बिरनो), श्रीकांत राय (पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा),रामसरन राजभर, प्रवीण सिंह( जिला महामंत्री भाजपा), ओमप्रकाश राय( जिला महामंत्री भाजपा), राजेश चौहान (मंडल अध्यक्ष मरदह भाजपा), अभय सिंह ( माडल अध्यक्ष भाजपा), रामलाल सिंह, विरेन्द्र सिंह, लालबहादुर पांडेय, लहजू कुशवाहा, राकेश यादव(जिला मंत्री भाजपा), धनेश्वर बिंद (जिला मंत्री भाजपा),रामनरेश कुशवाह (पूर्व विधानसभा प्रत्यासी जंगीपुर),शैलेश राम (अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य), प्रमोद राय (मंडल महामंत्री व मीडिया सह जिला प्रभारी भाजपा) आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक अवधेश राजभर ने आए हुए सभी आगंतुक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ