Subscribe Us

बहराइच :हिंदू चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव राजभर जी का 989 वां विजय महोत्सव 10 जून मनाया जायेगा ।

बहराइच :चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव महाराज जी का 989 वीं विजय महोत्सव कार्यक्रम 10 जून को मध्याह्न पौराणिक चितौरा झील के तट पर आस्था , श्रद्धा , एवं भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी आयोजक मंडल के श्री राणा विजय राजभर (राष्ट्रीय प्रमुख क्षत्रीय राजपूत संगठन) ने दिया है । इस बार विजय महोत्सव में पूर्वांचल और गोंडा,बलरामपुर,बहराइच ,श्रावस्ती समेत पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी जन सहभागिता कर रहे है । 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच जनपद के तत्कालीन जिला अधिकारी मोनिका रानी और विशिष्ट अतिथि के रूप में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा सहित जनपद के आला अधिकारीयो की भी सहभागिता होनी है ।जहा हिंदू सम्राट सुहेलदेव जी के पराक्रमी शौर्य का यशगान किया जाएगा और राजभर समाज के अलावा अन्य समाजसेवी राष्ट्र रक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

श्री राणा विजय राजभर ने कहा की चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव राजभर जी महाराज (Maharaja Suheldev Rajbhar ) का साम्राज्य 11 वीं शताब्दी में लगभग सम्पूर्ण उत्तरभारत में था जिनकी यश पताका पूरे विश्व मे लहराता था उसी समय विदेशी आक्रांता सालार मसूद गाज़ी ने भारत पर आक्रमण कर भारी जन-धन को हानि पहुचाता व बहराइच पहुँचा और इस क्षेत्र को भी विजित करने का कुचक्र रचने लगा था लेकिन महाराज सुहेलदेव (Maharaja Suheldev Rajbhar ) ने अपनी पराक्रमी सेना के साथ प्रचंड लड़ाई लड़कर सालार मसूद गाज़ी व उसकी एक लाख से भी अधिक सेना को मार गिराया जिसके यात्र तत्र अवषेष अभी भी बहराइच की धरती पर बिखरे पड़े हैं जिसे अब अज्ञानी समाज पूजन कर अपने को धन्य समझते हैं इस विरोधाभास को दूर करने और वास्तविक इतिहास को जन-जन तक पहुचाने के लिए क्षत्रिय राजपूत संगठन ने जन जागरण महाअभियान चला रखा है ।

एतिहासिक पराक्रमी विजयी चितौरा झील के पावन तट पर स्थित महाराज सुहेलदेव राजभर (Maharaja Suheldev Rajbhar ) की आदमकद परिक्रमा के समक्ष भारतीय समाज के नव जागरण की गर्जना की जाएगी और वास्तविक विजयी इतिहास से जन जन को अवगत करवाया जाएगा।  आयोजित समिति में परशुराम (भारशिव क्षत्रिय राजभर जिला प्रभारी) , रामायण (भार शिव क्षत्रिय राजभर) जिलाध्यक्ष के अलावा महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी अर्जुन कुमार दिलीप जी , संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , विनय मित्तल , बबलू कुमार गौतम आदि लोग जन संवाद कार्यक्रम भी चला रहे हैं।
आयोजक समिति : प्रमुख रूप से  परशुराम (भारशिव क्षत्रिय राजभर जिला प्रभारी) , रामायण (भार शिव क्षत्रिय राजभर) जिलाध्यक्ष के अलावा महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी अर्जुन कुमार दिलीप जी , संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , विनय मित्तल , बबलू कुमार गौतम,और समस्त राजभर समाज, यहां पर  लोग जन संवाद कार्यक्रम भी चला रहे हैं।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ