Subscribe Us

मऊ: शोसपा के प्रत्याशी अनुराधा राजभर ने पूर्व विधायक विजय राजभर के करीबी व भाजपा के प्रत्यासी को बुरी तरह से हराया l

मऊ: आदर्श नगर पंचायत रामचन्द्र नगर, चुम्मानार अमिला वार्ड नंबर 15 में शोषित समाज पार्टी राष्ट्रवादी की महिला सभासद उम्मीदवार स्वर्गीय पिंटू राजभर की पत्नी अनुराधा राजभर ने पूर्व विधायक विजय राजभर (भाजपा) के प्रत्याशी को बूरी तरह से हरा कर राजनीति में पहला क़दम रखा हैं । इस राजनीतिक पारी में शोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राजभर का पूरा सहयोग रहा जो जिन्होंने बलिया से चल कर मऊ में अपना झंडा गाड़ दिए । बाबूलाल राजभर ने अपने संबोधन कहां कि यह सीट मेरे लिए चुनौती बन गया थी जिसका कारण की स्वर्गीय पिंटू राजभर हत्या वही पिंटू राजभर जिसकी हत्या कर दिया गया था l और उस समय के तत्कालीन विधायक विजय राजभर ने हत्या की जांच करने के बजाए हत्यारों को बचाव करने में लगे थे l मऊ की यह एक मात्र सीट ऐसी थी जिसपर सपा,बसपा,सुहलदेव स्वाभिमान पार्टी ने कोई प्रत्यासी नही उतरी थी । भाजपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी थी जो इस सीट पर अपना प्रत्यासी उतरी थी जो पूर्व विधायक विजय राजभर के सहयोग समर्थन में था l इस चुनाव में अनुराधा को हरने के लिए पूर्व विधायक विजय राजभर ने खुद कमान संभाली थी लेकिन अनुराधा राजभर के सामने एक न चली और अनुराधा के सामने मुंह की खानी पड़ी । बाबूलाल राजभर के कहा की पूर्व विधायक विजय राजभर जी को स्वर्गीय पिंटू राजभर के परिवार से पता नही इतना डर क्यू है । हम इस क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते है जिन्होंने अपना सहयोग और समर्थन दिया । और हम पार्टी की तरफ से आप सभी को अस्वस्थ करते है की अपने वार्ड को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे l 

अनुराधा राजभर में अपने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुवे कहा की मेरे पति स्वर्गीय पिंटू राजभर का सपना था जो आपके सहयोग और समर्थन से पूरा हुआ आपने जो हमे आशीर्वाद दिया है हम उसके आभारी रहेंगे और अपने वार्ड के वायस के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे । इस लिए यह जीत मेरे लिए बहुत बड़ी जीत हैं। चुम्मानार अमिला का विकास करना हमारा मकसद होगा जो मैं एक सभासद के रुप में उनके सपने को साकार करूंगी और मै वार्ड नंबर 15 की ईश्वर स्वरूप सभी जनता जनार्दन को बहुमूल्य मत के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ