Subscribe Us

गाजीपुर : युवक का धारदार हथियार से हत्या का शव बरामद मृतक का पिता व भाई गिरफ्तार


गाजीपुर: दिलदार नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर युवक का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई युवती हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछा में पता चला कि युवक का नाम अमजद खान पुत्र एनुद्दीन खान है । पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक दिन भर घुमा फिरा करता था इसने आत्महत्या कर ली है लेकिन जब मृतक की पत्नी से पूछताछ हुई तो पत्नी ने कहा कि संपत्ति के लालच में उसके भाई नौशाद खान इरफान खान और ससुर अलाउद्दीन खान और बड़ी भाभी नेहरू निशा पत्नी नौशाद खान ने मिलकर हमारे पति का कत्ल किया है । पत्नी ने यह भी बताया कि इनके परिवार वाले शुरुआत से ही हम लोगों को प्रताड़ित किया करते थे मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज एफ आई आर दर्ज कर ली गई है इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी जहां पर धारदार हथियार से गला रेत कर युवक की हत्या का मामला सामने आया है । सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है । पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सबूत के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 09.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मय हमराह थाना क्षेत्र दिलदारनगर मे घटित घटना का अनावरण व मु0अ0सं0 64 / 23 धारा 302,34 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर नामजद अभियुक्त गण 1. नौशाद खाँ पुत्र ऐनुद्दीन खाँ 2. इरफान खाँ पुत्र ऐनुद्दीन खाँ 3. ऐनुद्दीन खाँ पुत्र मैनुद्दीन खाँ 4. मेहरून नीशा पत्नी नौशाद खाँ निवासीगण दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को समय 05.30 बजे प्रातः सनबीम डाल्मिस स्कूल के गेट पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण व मृतक अमजद खाँ के बीच सम्पत्ति (हक हिस्सा) बटवारे को लेकर विवाद था, घटना के दिन दिनांक 08.04.23 को सुबह करीब 03.00 बजे जब मृतक के घर के सभी लोग सेहरी करने के लिए आंगन में मौजूद थे, कि मृतक अमजद द्वारा पुनः हक हिस्सा माँगा गया, जिस पर इरफान उपरोक्त ने घर मे रखा हुआ चाकू लाया है, उसके सहयोगी भाई नौशाद, पिता ऐनुद्दीन व नौशाद की पत्नी माहेनूर निशा ने मिलकर योजना बनाकर मृतक अमजद के दाहिने तरफ गला रेतकर हत्या कर दिये और घटना के बाद से फरार हो गये, अभियुक्त इरफान द्वारा जिस 'चाकू से गला रेतकर हत्या की गयी थी, घटना में प्रयुक्त आलाकतल चाकू को बरामद किया गया है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1. नौशाद खाँ (भसुर) पुत्र ऐनुद्दीन खाँ नि0 ग्राम- दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 40 वर्ष ।
2. इरफान खाँ पुत्र ऐनुद्दीन खाँ नि0 ग्राम- दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष ।
3. ऐनुद्दीन खाँ पुत्र मैनुद्दीन खाँ नि0 ग्राम-बभनौलिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 75 वर्ष 4. मेहरून नीशा पत्नी नौशाद खाँ नि0 ग्राम दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुरउम्र 34 वर्ष ।

गिरफ्तारी का विवरण:-
गिरफ्तारी का समय 05.30 बजे गिरफ्तारी का दिनांक 09.04.23
गिरफ्तारी का स्थान-
सनबीम डालिम्स स्कूल गेट के सामने अपराधिक इतिहासः
मु0अ0सं0 64/ 23 धारा 302,34 भादवि बरामदगी
घटना मे प्रयुक्त आलाकतल चाकू बरामद

गिरफ्तारी करने वाली टीम

4. SHO अशेषनाथ सिंह थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर।
5. अति0 निरीक्षक रमाकान्त यादव थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर। 6. उ0नि0 सचिन सिंह थाना दिलदारनगर गाजीपुर।
7. का0 रत्नेश कुमार थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर।
8. का0 शिवम सिंह थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर ।
9. का0 शत्रुन्जय यादव थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
10. म0का0 उषा देवी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ