मऊ : ग्राम पंचायत सेमरी जमालपुर जनपद मऊ में मरे धर्मेन्द्र राजभर के घर तीन अप्रैल को गेहूं कटाई करके घर वापस लौट रहे मिलकर शोक संवेदना व्यक्त धर्मेन्द्र राजभर को एक मोटरसाइकिल से जोरदार धक्का लगा जिसके कारण धर्मेन्द्र राजभर की मृत्यु हो गई थी मृतक के शव लेकर लोगों ने शहीद चौक को जाम कर दिया था पुलिस का कहना है सभी कि लाख मना करने पर भी लोगों ने चक्का जाम नहीं किए हैं। शोसपा मुखिया से नहीं हटे मजबूरन हमें बाबूलाल राजभर का कहना सबके ऊपर मुकदमा करना पड़ा। वहीं नेता किसी गरीब पीड़ित शोकाकुल परिवार का कहना है कि यहां के नेताओं ने चढ़ा बढ़ा कर हम लोगों से चक्का जाम भी डरते हैं यही कारण हैं कि करवाकर अपने पीछे हट गये। जिसके कारण हम सभी पर मुकदमा दर्ज हुआ है और तो और हम पीड़ित परिवार का आज तक जनपद मऊ का राजभर समाज का कोई भी मसीहा हमारी आंसू संबंधियों की आंसू पोछने का पोछने भी नहीं आएं हैं हमारी पीड़ा को सुनकर हत्याकांड अमिला इसका सबसे पहले आज बलिया सबसे बड़ा उदाहरण हैं। एक से बाबूलाल राजभर आए हैं हमारे तरफ़ से बाबूलाल राजभर को धन्यवाद ऐसा न्याय दिलाने के लिए जनपद कहना है मृतक धर्मेन्द्र राजभर की मां का। अपने संबोधन में शोसपा प्रमुख ने कहा कि जनपद मऊँ मे एक भी राजभर नेता नहीं हैं जो किसी राजभर समाप्त करने के लिए गृहस्थ पीड़ित का मद्द्त किए हैं प्लाजा में बैठक योजना बना यहीं कारण हैं कि अब रहे थे। आज वहीं पीलिया तक घोसी समेत अन्य विधानसभा ओं में एक भी स्थानीय नेता विधायक नही आए ।
शोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राजभर ने कहा सरकार से हर संभव मदद करने हमारा प्रयास रहेगा ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ