लखनऊ : इटौंजा थाना क्षेत्र के हेमी गांव का है जहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया । नशे में धुत युवक कसाई का काम करता है। जिसका नाम श्यामू रावत बताया गया श्यामू रावत ने 35 अपनी पत्नी किरण रावत की हत्या कर दिया। नशे में धुत श्यामू रावत ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी का गर्दन बाके से काटकर मौत के घाट उतार दिया । I इसके बाद श्यामू ने अपने बच्चों वह ग्रामीणों की तरफ बांका लेकर दौड़ा जिसे देख कर सब लोग भाग खड़े हुए इसके बाद नशे में धुत श्यामू ने अपने बड़े भाई रामू को दौड़ा लिए रामू इसको अपनी तरफ देखते ही अपने घर के अंदर घुस दरवाजा बंद कर लिया। श्यामू इतनी नशा में था कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था और जब कुछ नहीं समझ में आया तो उसने घर के बाहर रखी कुर्सी को ही बाकी से काटना शुरु कर दिया ।
ग्रामीणों की सूचना पर सीओ बीकेटी नवीन शुक्ला अपने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे । मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने देखा कि हाथ में बांका लेकर घुमा रहा हैं । दरोगा आदित्यनाथ दुबे और शाम को थोड़ा को पकड़ लिया। पुलिस ने देखा कि आरोपी पूरी तरह से नशे में धुत था शिव बीकेटी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ग्रामीणों और बड़े भाई रामू के मुताबिक बताया कि आरोपी 15 दिन पहले हरियाणा गया था जहां पर हरियाणा में एक बूचड़खाने में मांस काटने का काम करता था । 2 दिन पहले ही घर लौटा था घर लौटने के बाद उसके व्यवहार में काफी पर होते देखा जा रहा था ।
सीईओ ने बताया कि श्यामू शाम को अपने दोस्त के घर गया था और वहां अपने दोस्त से मिला जो मुर्गा काटने का काम करता है l मुन्ना के घर से का ले कर निकल ही रहता तो देखा कि मुन्ना मुर्गे का पालन कर रखा है घर से मुन्ना के घर से निकलते ही सबसे पहले मुन्ना की मुर्गे की गर्दन उड़ाई इसके बाद वह अपने घर पहुंचा हूं जहां पर सब्जी काट रही पत्नी किरण करने लगा इसी बीच हाथ में बांका लेवे उसकी तरफ दौड़ा तभी किरण अपना बचाव मैं घर से बाहर भागी लेकिन श्यामू कहां मानता और फिर किरण बीच सड़क पर गिरते सामना उसकी गर्दन बाकी से वार कर कर दिया जिसे देख श्यामू के बच्चे मां के बीच बचाव में दौड़े श्यामू इसे देखते हैं वह बच्चों की तरफ बांका लेकर दौड़ने लगा । इसे देखते ही बच्चें पड़ोसी की घर में घुस गए , ग्रामीणों ने इसे देखते ही बीच बचाओ में आना चाहा तो इनको भी बांका लेकर दौड़ाना शुरू कर दिया ग्रामीणों में इसका भयानक रूप देखकर पूरे गांव में दाहसत हो गया ।
श्यामू सुबह से ही अजीबो गरीबों की हरकत कर रहा था लेकिन ग्रामीणों को को खबर नहीं थी की इस तरह की घटना कर सकता है हालांकि कुछ ग्रामीणों से यह भी बताया कि आज का तमाशा देखना तुम लोग आज कुछ बड़ा करेंगे। लेकिन उसकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा था कि वह इस तरीके का काम कर सकता है और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ