Subscribe Us

उत्तर प्रदेश : मुलायम सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लम्बी बीमारी से ग्रसित थे ।



उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव लंबी बीमारी से ग्रसित थे जिनका इलाज गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था । मुलायम सिंह पिछले रविवार से मेदांता अस्पताल के वेंटिलेटर पर थे जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है और कहा कि उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और 3 दिन का राजकीय शोक की भी घोषणा किया ।

मुलायम सिंह यादव राजनीति की लंबी सियासी पारी खेली थी जिसमें तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री भी रहे हैं और केंद्रीय सरकार में रक्षा मंत्री रहे । उनको बेहद साहसिक फैसलों के लिए जाना जाता है । वे 10 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद चुने गए थे।

1 मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन
2 कल दोपहर 3:00 बजे सैफई में होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार
3 मुलायम सिंह यादव का गाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति पीएम मोदी

भावुक हुए पीएम मोदी की कई तस्वीरों के साथ ट्विटर पर लिखा उनका निधन पीड़ा देता है ।
पीएम मोदी मैं अपनी टि्वटर हैंडल से लिखा मुलायम सिंह यादव एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे पुणे एक विनम्र और जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप में जाना जाता था जो लोगों के समस्याओं के प्रति संवेदनशील और लगन से लोगों की सेवा की लोहिया को आदर्श बनाने में अपनी जीवन समर्पित कर दिया । और राजनीति में अपनी पहचान बनाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने याद किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर याद करते हुए लिखा कि राजनीतिक विरोध होने के बावजूद भी मुलायम सिंह यादव के सबसे अच्छे संबंधित जब भी उनसे भेंट होती थी तो अनेक विषयों पर खुले मन से चर्चा करते थे । उनके साथ चर्चा की गई हमेशा तरोताजा रहेगी उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हमारी संवेदनाएं ।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि दी

कांग्रेसी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक जताया उन्होंने लिखा कि गम योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा ।

गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी 
अमित शाह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की राजनीति कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे । वासुदेव जमीन से जुड़े जननायक नेता के रूप में याद किए जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे ।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव के निधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनको स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की खबर अति दुखद है उनके परिवार व शुभचिंतकों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।र

राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक
भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव साधारण परिवार से थे लेकिन उनकी उपलब्धियां साधारण थी उन्हें धरती पुत्र मुलायम के नाम से भी जाना जाता था उन्हें सभी दलों के लोग सम्मान करते थे उनके परिवार जन व समर्थकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं ।

कांग्रेस पार्टी ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस पार्टी की ओर से टूट किया गया समाजवादी पार्टी के संरक्षक व देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है ईश्वरी ने अपने चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवार व समर्थकों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता श्री मुलायम सिंह यादव के निधन का दुखद समाचार ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं उनके सभी प्रशंसकों एवं परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दे।

लालू यादव ने भी किया याद
राजद के अध्यक्ष लालू यादव मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर मर्म आहत हूं देश की राजनीति एवं वंचितों को अग्निपंख तिथि में ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है उनकी यादें जुड़ी रहेंगी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे विनम्र श्रद्धांजलि ।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ